23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग व एमसीए यार्कर की टीमों ने लीग मैच में दर्ज की जीत

जिला क्रिकेट लीग के बी डिवीजन के तहत खेले गये दो अलग-अलग मैच में सत्संग व एमसीए यार्कर की टीमों ने लीग मैच में जीत दर्ज की.

वरीय संवाददाता, देवघर . जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग मैच के तहत सोमवार को बी. डिवीजन में दो अलग-अलग मैच खेले गये. पहले मैच में एमसीए यार्कर ने भवानीपुर टीम को सात विकेट के अंतर से हरा दिया. वहीं दूसरे खेले गये मैच में सत्संग की टीम ने बहादुर दा की टीम को 22 रनों के अंतर से हराया और विजेता का खिताब हासिल किया.

सोनू यादव की धुआंधार बल्लेबाजी से एमसीए यार्कर को मिली जीत

चटर्जी मैदान में खेले गये पहले मैच में भवानीपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाज निवाष राय ने 26 गेंदों में 44 रन, कामदेव राय ने 27 रन व करन कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. एमसीए यार्कर के गेंदबाज सुशांत कुमार ने तीन, अमित शर्मा व सूफियान ने क्रमश: दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीए यार्कर की टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 141 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया. टीम के बल्लेबाज सोनू यादव ने 35 गेंदों में आठ चौके व दो छक्के की मदद से 60 रन, अमित ने 14 गेंद में 22 रन व आकाश ने 20 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. वहीं, भवानीपुर क्रिकेट टीम के गेंदबाज ने दो व ज्ञान ने एक विकेट हासिल किये, मगर टीम को मैच नहीं जीता पाये.

दूसरे मैच में सत्संग ने 22 रनों से दर्ज की जीत

लीग के तहत खेल गये दूसरे मैच में सत्संग ने बहादुर दा की टीम को 22 रनों के अंतर से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्संग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. सत्संग के बल्लेबाज आशुतोष ने 50 रन, शेखर पटेल ने 30 रन व धीरज ने 28 रनों का योगदान दिया. बहादुर डा के गेंदबाज हर्ष मिश्रा व करन कुमार ने क्रमश: तीन-तीन विकेट व ओम सरकार ने दो विकेट हासिल किये. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहादुर दा की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के बल्लेबाज दीपक यादव ने 59 रन, जीत सिंह 20 रन व उत्सव 19 रन तो बनाये, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. सत्संग की ओर से आदित्य ने तीन व धीरज ने एक विकेट हासिल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें