विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में आयी तकनीकी खराबी, दो घंटे तक परिचालन बाधित

जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच शंकरपुर हॉल्ट के पर शुक्रवार की अहले सुबह को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:05 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह-मधुपुर स्टेशन के बीच शंकरपुर हॉल्ट के पर शुक्रवार की अहले सुबह को विभूति एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण डाउन लाइन पर करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह को शंकरपुर हॉल्ट के समीप पोल संख्या 315/38 के पास ट्रेन के ए-1 बोगी का पाइप अचानक फट गया था. इसकी सूचना ट्रेन के चालक ने जसीडीह स्टेशन को दी. इसके बाद जसीडीह स्टेशन से टीएसआर व कैरेज विभाग के कर्मी पहुंचे व मरम्मत कर परिचालन शुरू कराया गया. परिचालन प्रभावित होने के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी रही. इस क्रम में डाउन की 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे, 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस एक घंटे सहित अन्य ट्रेनें घंटों विलंब से चली. वहीं शुक्रवार को अप लाइन की 03135 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस तीन घंटे, 18149 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 18619 रांची-गोड्डा, 13029 हावड़ा-मोकामा व 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस एक-एक घंटे विलंब से चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version