खेत में मोटर पंप के तार से करंट लगने से किशोर की मौत, बचाने गये पिता भी झुलसे

देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से 17 वर्षीय बबलू कुमार की मौत हो गयी. वहीं बेटे को बचाने के प्रयास में उसके पिता इंदर पंजियारा भी करंट की चपेट में आकर झुलस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:16 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर

देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से 17 वर्षीय बबलू कुमार की मौत हो गयी. वहीं बेटे को बचाने के प्रयास में उसके पिता इंदर पंजियारा भी करंट की चपेट में आकर झुलस गये. जानकारी के अनुसार, बबलू ट्रैक्टर से अपना खेत जुतवा रहा था. वहीं खेत के बगल से ही पटवन के लिए लगाये गये मोटर पंप का तार गुजरा हुआ था. खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने बबलू को मोटर का तार हटाने को कहा. इसके बाद वह मोटर का तार हटाने चला गया. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. वहीं उसे बचाने गये उसके पिता इंदर भी करंट की चपेट में आकर झुलस गये. आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़े और दोनों को बिजली के तार से अलग किया. इसके बाद दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद बबलू को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में घायल उसके पिता की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू ने पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

हाइलाइट्स

-देवीपुर थाना क्षेत्र के के कपसिया गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version