वज्रपात की चपेट में आकर किशोरी की मौत
पाथरोल थाना क्षेत्र के केराकोल गांव में बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आकर गोपाल बेसरा की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया बेसरा की मौत हो गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : पाथरोल थाना क्षेत्र के केराकोल गांव की एक किशोरी बकरी चराकर घर लौट रही थी. उसी दौरान बारिश में अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आकर गोपाल बेसरा की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया बेसरा की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल की बेटी प्रिया बकरी चरा रही थी. बकरी चराकर घर लौटने के दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आकर वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ी. घटना की सूचना पाकर उसके परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. तुरंत उठाकर वे लोग उसे इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां जांच के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना की जानकारी पाकर पाथरोल थाना की पुलिस गांव पहुंची. मृतका की मां पुतुल मुर्मू है, जो घटना के समय मायके गयी हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चार भाई-बहनों में प्रिया सबसे बड़ी थी. ग्रामीणों ने करौं बीडीओ से परिवार को आपदा प्रबंधन से सहायता राशि दिलाने की मांग की है. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पाथरोल थाना में यूडी कांड दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. हाइलाइट्स पाथरोल थाना क्षेत्र के केराकोल गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है