स्मार्टफोन नहीं मिला तो किशोर ने उठा लिया यह कदम
स्मार्टफोन नहीं मिलने पर एक किशोर ने विषैला पदार्थ खा लिया. घटना देवघर जिले के कुंडा थानांतर्गत योगीडीह गांव की है.
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव में एक किशोर अपने परिजनों से बड़ा मोबाइल की मांग की. उसे बड़ा मोबाइल नहीं मिला, तो उसने विषैला पदार्थ खा लिया. घटना के बाद मां बसंती देवी उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाकर इलाज के लिये भरती करायी. फिलहाल किशोर को सदर अस्पताल के वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, किशोर के पिता विष्णु यादव बाहर में काम करते हैं. तीन दिन पूर्व से वह मां से बड़ा मोबाइल खरीद देने की जिद कर रहा था. मां ने कहा कि पिताजी आयेंगे तो मोबाइल ला देंगे. गुरुवार को खाना खाकर वह बाहर गया व जहरीला पदार्थ खा लिया. घर आने के बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो बगल के एक झोलाछाप डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दोपहर करीब एक बजे उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद डीएस डॉ प्रभात रंजन ने प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भरती कर दिया व सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है