Deoghar news : सड़क हादसे में किशोर की मौत, अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल

जुमई जिले के चंद्रमाडीह का एक युवक घर से मेला देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत होने की बात सामने आयी है. परिजनों ने बताया पुलिस से उन्हें यह जानकारी मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:31 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . अलग-अलग सड़क हादसे में जहां एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम देवघर-चकाई मुख्य रोड पर बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक घुमावदार मोड़ पर सड़क हादसे में गोबरदाहा गांव निवासी आशीष हेंब्रम (14 वर्ष) व संजय हेंब्रम गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया कि समीप के चकाई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद इन दोनों को देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात में देवघर सदर अस्पताल में आशीष की मौत हो गयी. मृतक के पिता सुरेश हेंब्रम ने बताया कि आशीष घर में किसी को बिना बताये ही बामदह स्थित कुड़वा मेला देखने बाइक से संजय के साथ चला गया था. कैसे दुर्घटना हुई, यह जानकारी उन्हें नहीं है. देर रात में दोनों को इलाज के लिये पुलिस पहले रेफरल अस्पताल चकाई ले गयी. वहीं से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये दोनों को देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी . इसके बाद वे लोग देर रात में देवघर पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टर ने उसके बेटे को मृत घषित कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी डॉक्टर ने बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. उधर अन्य जगह हुए सड़क हादसे में जसीडीह रोहिणी निवासी सुबोध वर्णवाल, देवघर बिलासपुर निवासी दिलीप यादव, चकाई थाना क्षेत्र के अभयडीह निवासी सुनील मुर्मू व दुमका जिले के सरैयाहाट निवासी मंगल टुडू घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ॰बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव का था निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version