रेलवे स्टेशन से झाझा की किशोरी लापता

मधुपुर रेलवे स्टेशन से रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी किशोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:43 PM

मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक 14 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. घटना के संबंध में किशोरी के पिता ने शनिवार को मधुपुर जीआरपी थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी है. पुलिस को बताया गया कि वह अपनी पुत्री को लेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से झाझा से मधुपुर आया था. इसी बीच भीड़ के कारण उनकी बेटी उनसे बिछड़ गयी, जिसके बाद उन्होंने बेटी की काफी खोजबीन की. पर कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले को लेकर उन्होंने मधुपुर लोकल थाने में पुलिस को सूचना दी है. जीआरपी थाना ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए किशोरी की खोजबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version