17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना की पत्रकार को सस्ते में फॉरच्यूनर गाड़ी दिलाने का झांसा देकर लाया देवघर, 9 लाख रुपये लेकर भागे बदमाश

तेलंगाना की एक महिला पत्रकार से फॉरच्यूनर गाड़ी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी कर बदमाश फरार हो गया. प्रयागराज की बात कहकर बदमाशों ने उसे देवघर लाया. यहां झांसा देकर उसके रुपये लेकर सभी फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: तेलंगाना की एक महिला पत्रकार को चार लोगों ने सस्ते में फॉरच्यूनर गाड़ी दिलाने के लिए प्रयागराज कहकर देवघर ले आये और नौ लाख रुपये ठगी कर वे लोग फरार हो गये. इस संबंध में तेलांगना डीजीपी द्वारा देवघर एसपी को सूचना दी गयी तथा एसपी के निर्देश पर देवघर नगर थाना प्रभारी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये हैं.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना की पत्रकार ज्योत्सना गोसाला को चार लोगों ने सस्ते में फॉरच्यूनर खरीदवाने का झांसा देकर प्रयागराज ले जाने की बात कहकर देवघर ले आये. यहां महिला पत्रकार को एक होटल में ठहरा दिया. जिस दिन ज्योत्सना को होटल में ठहराया गया था, उस दिन तक उन्हें नहीं बताया गया था कि उन्हें देवघर लाया गया है. उन्हें झांसे में रखकर कहा गया कि प्रयागराज का माहौल खराब है. जल्दी-जल्दी चारों ने मिलकर ज्योत्सना को होटल भेजा और कहा कि माहौल खराब है इसलिए सुरक्षा के लिहाज से साथ लाये नकदी करीब आठ लाख रुपये वह गाड़ी में ही रहने दें. उनलोगों के कहने पर ज्योत्सना ने अपने रुपये गाड़ी में ही छोड़ दी. इसके बाद उसके साथ आये सभी चारों लोग ज्योत्सना को होटल में छोड़कर आठ लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवाकर फरार हो गये.

महिला पत्रकार का एक परिचित सहित चार लोगों ने की ठगी

ज्योत्सना को होटल के अंदर खाना सहित सारी सुविधा मिल रही थी, इसलिए कभी उसने किसी से पूछा भी नहीं कि वह कहां पर है. आरोपी के मोबाइल पर कॉल भी लग रहे थे, इसलिए उसे कोई शंका भी नहीं हुई. उन चारों में से एक ज्योत्सना का परिचित था. मंगलवार सुबह उन्होंने कॉल की तो रिसिव नहीं हुआ और कुछ देर में ही स्वीच ऑफ बताने लगा. इसके बाद शंका होने पर ज्योत्सना ने होटल वालों से पूछताछ की. होटल वालों से उन्हें जानकारी हुई कि उन्हें प्रयागराज नहीं, बल्कि देवघर लाकर छोड़ दिया गया है. इसके बाद ज्योत्सना ने तेलांगना के डीजीपी को फोन कर मामले की जानकारी दी.

Also Read: झारखंड : कोडरमा में जबरन धर्म परिवर्तन कर नाबालिग के साथ निकाह और दुष्कर्म के दोषी को 14 साल की सजा

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद वहां के डीजीपी के माध्यम से इस वारदात की सूचना देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट को मिली. देवघर एसपी के निर्देश पर नगर थाना के प्रभारी थानेदार एसआइ कुमार अभिषेक रामरतन बक्शी रोड स्थित उस होटल में पहुंचे, जहां महिला पत्रकार ठहरी हुई है. महिला पत्रकार से पुलिस मामले की लिखित शिकायत ले रही है. उस आधार पर मामला दर्ज कर नगर थाना की पुलिस नौ लाख ठगी कर भागे चारों आरोपितों की तलाश करेगी. जानकारी हो कि महिला पत्रकार को आरोपियों ने रामरतन बक्शी रोड स्थित एक होटल में ठहराया था. यह भी पता चल रहा है कि चारों आरोपी सड़क मार्ग द्वारा तेलंगाना से शुक्रवार रात को ही पहुंचे थे. संभवत: उन्हें होटल में ठहराने के बाद सभी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें