Deoghar News: देवघर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा सुदूर क्षेत्र के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने में सहायक साबित हो रही है. अप्रैल से नवंबर तक सात महीने में 16,935 लोगों को ई-संजीवनी के टेलीमेडिसिन के तहत स्वास्थ्य परामर्श दिया गया. जिले में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से लोगों को अपने घर के समीप हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रहीं हैं. साथ ही सेंटरों पर मरीजों को इलाज के बाद दवा भी दी जा रही है.
11 डॉक्टर व 51 सीएचओ कर रहे हैं काम
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी व एनसीडी सेल के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि जिले में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा 52 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संचालित हैं, जहां कार्य करने के लिए 51 सीएचओ रजिस्टर्ड हैं, जो 11 रजिस्टर्ड चिकित्सकों से ऑनलाइन मरीजों की बात कराकर मरीज के बीमारी से संबंधित इलाज कराते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन केंद्रों में रोजाना करीब 70 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रहीं हैं.
क्या है ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा
ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से लोगों को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ऑनलाइन ओपीडी डॉक्टर परामर्श दिया जाता है. उपस्थित सीएचओ की ओर से रजिस्टर्ड चिकित्सकों से बात करा कर मरीज काइलाज किया जाता है. इसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के तहत संचालित किया जा रहा है.
कब कितने लोगों को मिली सुविधा
-
माह — संख्या
-
अप्रैल — 3077
-
मई — 1559
-
जून — 1648
-
जुलाई — 973
-
अगस्त — 1264
-
सितंबर — 3169
-
अक्टूबर — 2297
-
नवंबर — 2948
क्या कहते हैं पदाधिकारी
देवघर में वैसे सुदूर इलाके जहां से लोगों को डॉक्टर के पास जाने में परेशानी हो रही है, वहां लोगाें को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से उच्च स्तरीय चिकित्सकों के माध्यम से सेवा दी जा रही है. साथ ही दवा भी उपलब्ध कराी जा रही है. जल्द ही जिले में और सेंटर बढ़ाना है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. – डॉ रंजन सिन्हा, सिविल सर्जन, देवघर
Also Read: रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर का कमाल, बिना सर्जरी के छोटी आंत का सिकुड़न किया ठीक