देवघर में बिना हेलमेट पकड़े गए 10 पुलिसकर्मी, लाइसेंस और बाइकें जब्त, लगा दोगुना जुर्माना

देवघर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई. देवघर ट्रैफिक पुलिस ने 10 पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट पकड़ा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की बाइकें जब्त कर उनसे दोगुना जुर्माना लिया गया. वहीं उनके लाइसेंस जब्त कर तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने की कार्रवाई हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2023 2:22 PM

Deoghar News: सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन कराने के उद्देश्य से देवघर में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत मंगलवार को सत्संग चौक के समीप से की. अभियान के पहले दिन यातायात पुलिस ने 10 पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट पकड़ा. इन सभी पुलिसकर्मियों की बाइक जब्त कर थाना लायी गयी. वहीं सभी से बिना हेलमेट के दोगुने फाइन दो-दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराया गया.

लाइसेंस किया गया जब्त

सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है. पुलिसकर्मियों की जब्त की गयीं बाइकें मालवाहक गाड़ी में लोड कर यातायात थाना मंगवाया गया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए परिवहन कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. उक्त प्रक्रिया के बाद पुलिसकर्मियों की जब्त बाइक जिम्मानामा पर मुक्त की जायेगी.

  • सत्संग चौक पर वाहन चेकिंग अभियान : पुलिसकर्मियों पर भी हुई कार्रवाई

  • पुलिसकर्मियों की जब्त की गयीं बाइकें

  • बगैर हेलमेटवालों पर दोगुना जुर्माना

  • सभी के लाइसेंस तीन-तीन माह के लिए निलंबित करने के लिए डीटीओ को भेजा जा रहा प्रतिवेदन

  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाइक जिम्मेनामा पर किया जायेगा मुक्त

पहले बार देवघर ट्रैफिक पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई

पहली बार देवघर यातायात पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की, जिसमें बिना हेलमेट के पकड़े गये पुलिसकर्मियों से दोगुना फाइन वसूली के पश्चात तीन-तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पाया गया कि पुलिस की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर भी पुलिस लिखा हुआ था. उक्त चेकिंग अभियान में सीसीआर सह यातायात डीएसपी आलोक रंजन, यातायात प्रभारी एसआइ आतिश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. यातायात डीएसपी ने बताया कि अब लगातार यह अभियान जारी रहेगा. चाहे कोई भी पकड़े जायेंगे, पूरी सख्ती के साथ उनसे फाइन वसूली होगी. साथ ही लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित भी कराया जायेगा.

Also Read: देवघर में ढाई घंटे के अंदर दो गाेलीकांड, घायल ने की अपराधियों की पहचान, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version