बिजली विभाग के कामों का अबतक नहीं हुआ टेंडर, श्रावणी मेले में हो सकती है परेशानी

श्रावणी मेला शुरू होने में लगभग एक माह का ही समय शेष रह गया है, जबकि अब तक बिजली विभाग की ओर से किये जाने वाले मरम्मत कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:58 PM

वरीय संवाददाता, देवघर श्रावणी मेला शुरू होने में लगभग एक माह का ही समय शेष रह गया है, जबकि अब तक बिजली विभाग की ओर से किये जाने वाले मरम्मत कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो सकी है. इस कारण विभाग की ओर अबतक संवेदकों को वर्क ऑर्डर नहीं दिया जा सका है. वर्क ऑर्डर के अभाव में संवेदक काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कांवरिया पथ स्थित दुम्मा बार्डर से खिजुरिया मोड़ तक व संपूर्ण मेला क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम होना है. मुख्यालय से फंड की स्वीकृति नहीं मिलने व विद्युत एरिया बोर्ड व विद्युत अंचल कार्यालय से विभागीय कार्य को लेकर टेंडर जारी नहीं होने की स्थिति में मेंटेनेंस भी विलंब से शुरू होकर विलंब तक चलेगा. बिजली विभाग की टीम व विभागीय संवेदक कम समय में कार्यों को जल्द निष्पादित करने के लिए प्रत्येक दिन लंबी अवधि का शटडाउन लेंगे व मेंटेनेंस करेंगे, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ जायेगी. जिला प्रशासन के दूसरे अन्य विभागों (पीएचइडी, पीडबल्यूडी सहित अन्य) की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसियों को वर्क ऑर्डर भी आवंटित कर दिया गया है. क्या कहते हैं इई अंचल कार्यालय की ओर से कार्यों का प्रारूप तैयार कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. अब तक कार्यों के अनुरूप फंड व टेंडर वर्क के लिए स्वीकृति नहीं मिली है. हालांकि, मरम्मत का काम चल रहा है, इसमें जल्द तेजी दिखाई देगी. – नीरज आनंद, इई, विद्युत विभाग, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version