संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सीआर मशीन, बायो कैमस्ट्री एनालाइजर मशीन, अल्ट्रा साउंड मशीन और एक्स-रे मशीन के लिए ई टेंडर हुआ था. लेकिन अब इस टेंडर को रद्द कर सारे मशीन को नये सिरे से टेंडर हेतु मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव बना कर डीसी को भेजा गया है, जिसमें जिले के डीएमएफटी व अन्य सीएसआर मद से मशीन खरीदने के लिए आवंटन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया है. वहीं सदर अस्पताल की ओर से जांच किए जाने वाले लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए मरीज के परिजनों को दोबारा आना न पड़े. इसके लिए लोगों की सुविधा के लिए रिपोर्ट अब ऑनलाइन मरीज के मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था पर काम हो रहा है. इस संबंध में डीएस डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि सारी मशीन को खरीदने के लिए ऑनलाइन जैम पोर्टल से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. अब सिर्फ कंपनी के रेट को देखकर वर्क ऑर्डर देने का मामला बचा था. सीएस बदल जाने के कारण सारे टेंडर को रद्द करना पड़ा. क्योंकि पूर्व सीएस का डिजिटल हस्ताक्षर था. उन्होंने बताया कि अब सारी प्रक्रिया को नये सिरे से करना पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन लैब जांच रिपोर्ट के लिए सॉफ्टवेयर स्टॉलेशन का काम पूरा हो चुका है. लेकिन इसे चलाने के लिए चार कंप्यूटर ऑपरेटर को रखना आवश्यक है इसके लिए भी स्वीकृति के लिए डीसी के पास फाइल भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है