श्रावणी मेले में मरम्मत कार्य के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू
श्रावणी मेले में सड़क, नाला, पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए निगम प्रशासन की तैयारी तेज हो गयी है. नगर निगम की ओर से मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले सब कार्य दुरुस्त करने काे लेकर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संवाददाता, देवघर:
श्रावणी मेले में सड़क, नाला, पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था के लिए निगम प्रशासन की तैयारी तेज हो गयी है. नगर निगम की ओर से मेला शुरू होने से एक सप्ताह पहले सब कार्य दुरुस्त करने काे लेकर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि, लोक सभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है. इससे तकनीकी दिक्कत हो रही है. श्रावणी मेला निकट है. इसमें शिवभक्तों को सुविधा देने के मकसद से छोटे-छोटे कार्याें के लिए पहला टेंडर निकाला गया है. पहले चरण में पानी, पथ प्रकाश, सड़क-नाला मरम्मत से संबंधित कुल 68 कार्यों के लिए टेंडर निकाला गया है. इसमें एक माह के अंदर कार्य पूरा करने को कहा गया है. चुनाव बाद शेष टेंडर निकाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है