दो आरोपियों को मिली जमानत
एसडीजेएम देवघर की अदालत में चोरी मामले में आरोपी जय प्रकाश भोक्ता को जमानत दे दी गयी.
देवघर. एसडीजेएम देवघर की अदालत में चोरी मामले में आरोपी जय प्रकाश भोक्ता ने सरेंडर किया एवं जमानत की याचना की. इसके विरुद्ध मोहनपुर थाना में केस दर्ज हुआ है.दूसरा जमानत आवेदन मारपीट मामले के आरोपी रोहित महथा की ओर से दाखिल किया गया था.इसके विरुद्ध नगर थाना में केस दर्ज हुआ है, जिसमें मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.दोनों जमानत आवेदनों की सुनवाई की गयी, जिसमें अभियोजन एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनी गयी. इसके बाद दोनों आरोपियों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है