Deoghar news : शादी का झांसा देकर दो साल से लड़की का यौन शोषण, आरोपित हिरासत में

शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करने और आरोपित पर पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप पर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. युवक नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके का रहने वाला ह.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:07 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर नगर थाना क्षेत्र में काम करने वाली गिरिडीह जिले की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक का करीब दो साल से यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भी आरोपित ने सोशल साइट पर वायरल कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपित को भी पकड़कर पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि इस मामले में पुलिस के पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की देवघर में रहकर करीब दो साल से नगर थानांतर्गत एक अपार्टमेंट में काम करती है. उसी अपार्टमेंट में नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके का आरोपित युवक गार्ड का काम करता है. उसी दौरान पीड़िता की आरोपित युवक से जान पहचान हुई और दोनों में प्रेम-प्रसंग चलने लगा. लड़की को शादी का झांसा देकर युवक लंबे समय से यौन शोषण करता रहा. अब युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है, साथ ही पीड़िता का एक आपत्तिजनक फोटो भी आरोपित ने वायरल कर दिया. शनिवार को लड़की अपनी शिकायत लेकर पहले साइबर थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस ने किसी बहाने आरोपित युवक को बुलाकर हिरासत में लिया. इसके बाद घटना नगर थाना क्षेत्र का होने के कारण आरोपित सहित पीड़ित लड़की को साइबर थाना से नगर थाना भेज दिया गया. नगर थाने में मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि पुलिस के पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पूरे मामले को गोपनीय रखकर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version