समाज के हर वर्ग को जोड़कर काम करना विहिप का लक्ष्य: वीरेंद्र

विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस शनिवार को गौरीशंकर धाम में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 6:46 PM

प्रतिनिधि, देवीपुर. विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस शनिवार को गौरीशंकर धाम में मनाया गया. समारोह में महिला मातृ शक्ति की कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं. मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने किया. मुख्य वक्ता वीरेंद्र विमल ने बताया कि परिषद लव जिहाद पर रोक, गौ रक्षा, और धार्मिक ग्रंथों का सम्मान कर रही है. उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ने और गांव-गांव में सेवा कार्यों के विस्तार का संकल्प लेने का आह्वान किया. मौके पर डाॅ राजीव पाण्डेय, विभाग संगठन मंत्री कोलेश्वर टुडू, प्रखंड मंत्री विश्वजीत वर्णवाल, जिला मंत्री विक्रम सिंह, रामनरेश, रामगोपाल, बबलू सिंह, बालेश्वर रमानी, अशोक चौधरी, मनोज सिंह, जयप्रकाश सिंह, मोंटी सिंह, संदीप सौरभ, विकास बर्मा, झारखंडी प्रसाद यादव, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version