देवघर व मोहनपुर में सात मौजाें की लगान वसूली बंद होने से सैकड़ों लोगों का आवेदन फंसा

झारभूमि की वेबसाइट से देवघर व मोहनपुर अंचल के सात मौजे में ऑनलाइन लगान वसूली का कार्य पिछले कई महीनों से बंद है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:13 AM

देवघर : झारभूमि की वेबसाइट से देवघर व मोहनपुर अंचल के सात मौजे में ऑनलाइन लगान वसूली का कार्य पिछले कई महीनों से बंद है. देवघर अंचल के श्यामगंज, रांगा व जसीडीह मौजा सहित मोहनपुर अंचल के रिखिया, तेलिया नवाडीह, कुसूमबाद व बाराटिकर मौजा में ऑनलाइन लगान वसूली नहीं हो रही है. इन मौजा में 95 फीसदी बिक्री योग्य भूमि है. इन सात मौजे में 200 से अधिक भू-स्वामियों का आवेदन अंचल कार्यालय में फंसा हुआ है. भू-स्वामी अपनी समस्या से अवगत कराते हुए सीओ को ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने का आग्रह किया है. जमीन का म्यूटेशन होने के बाद भी अपडेट लगान रसीद नहीं होने से लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बैंकों से लोन, जमीन की रजिस्ट्री सहित कई तरह के प्रमाण पत्र से लोग वंचित हो रहे हैं. इंडस्ट्रीज के लिए अपडेट लगान रसीद नहीं होने से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. साथ ही सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है, अपर समाहर्ता का पद खाली, पत्राचार पर कोई पहल नहीं ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत नहीं होने से देवघर सीओ अनिल कुमार व मोहनपुर सीओ अमृता कुमारी ने अपर समाहर्ता को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया है. दोनों सीओ ने पत्राचार में कहा है कि मुख्यालय के स्तर से ही तकनीकी कारणों से ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि सीओ के इस पत्राचार पर कोई पहल ही नहीं हो रहा है. देवघर में पिछले चार महीने से अपर समाहर्ता का पद खाली है. अपर समाहर्ता के स्तर से ही एनआइसी, रांची को इसमें सुधार के लिए पत्राचार करना था. रात 12 बजे के बाद खुलती है वेबसाइट ! झारभूमि की वेबसाइट से लगान रसीद, म्यूटेशन व प्लाट नंबर में त्रुटि सुधार जैसे कार्य होते हैं. झारभूमि का संचालन रांची से एनआइसी के स्तर से होता है. लगान रसीद का ऑप्शन सीओ के लॉगइन में रहता है, लेकिन बताया जा रहा है कि रांची के स्तर से वेबसाइट में ऑप्शन ही इन सात मौजा में का बंद है. चर्चा यह है कि कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर व एक्सपर्ट मुख्यालय से संपर्क कर रात 12 बजे के बाद साइट खुलवाते हैं व अपने चहेते लोगों के लगान का ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं, उसके बाद ऑप्शन बंद हो जाता है. इन मौजा में नहीं जमा हो रहा ऑनलाइन लगान देवघर : श्यामगंज, रांगा व जसीडीह मौजा मोहनपुर : रिखिया, तेलिया नवाडीह, कुसुमबाद व बाराटिकर मौजा में मुख्यालय के स्तर से ही ऑप्शन बंद कर दिया गया है, जिस कारण देवघर अंचल के तीन मौजों की ऑनलाइन रसीद काफी पहले से निर्गत नहीं हो पा रही है. अपर समाहर्ता को पत्र भेजकर इस तकनीकी समस्या से अवगत कराया गया है, सुधार के लिए काम चल रहा है. मुख्यालय से रात 12 बजे वेबसाइट खुलवाने की बात तथ्यहीन है. – अनिल कुमार, सीओ , देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version