9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : 10 दिनों से गायब युवक का कुएं में मिला शव, परिजन बोले : हत्या हुई है

मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुतुरुवाडीह गांव निवासी गौतम कुमार दास (22 वर्ष) का शव पुलिस ने सोमवार को उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूरी स्थित सिंचाई कूप से बरामद किया है. वह 10 दिनों से गायब था तथा उसके पिता संजय दास ने अज्ञात पर अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुतुरुवाडीह गांव निवासी गौतम कुमार दास (22 वर्ष) का शव पुलिस ने सोमवार को उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूरी स्थित सिंचाई कूप से बरामद किया है. वह 10 दिनों से गायब था तथा उसके पिता संजय दास ने अज्ञात पर अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने गौतम की हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चाचा ने कुएं में देखा शव

परिजनों के मुताबिक, मृतक के चाचा अपने भतीजे की खोज प्रतिदिन कर रहे थे. इस क्रम में सोमवार को भी उन्होंने गांव के कुएं में जाकर देखा, तो उसमें एक शव को तैरते देख घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद शव मिलने की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कुएं के पास जुट गये. इसके बाद घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही वे सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों की मदद से शव को कुएं से निकला. मृतक युवक का पैर और हाथ रस्सी से बंधा हुआ था और उसके मोबाइक का हेडफोन कुएं के बगल में पड़ा हुआ था. वहीं शव को देखने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने कहा कि गौतम की हत्या कर उसके शव को छुपाने के लिए सिंचाई कूप में डाल दिया गया है.

आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर किया सड़क जाम

मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव काे लाकर देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर मोहनपुर हाट में रखकर जाम कर दिया. इस दौरान परिजन गौतम की हत्या करने वाले आरोपित की पहचान कर उसे फांसी देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने की सूचना पर विधायक सुरेश पासवान, हेडक्वार्टर डीएसपी वैंकटेश कुमार, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सदर इंस्पेक्टर शिव नारायण कामत, थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक कामदेव प्रसाद, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, राजद नेता भूतनाथ यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, मुखिया अजय दास, राजेश यादव, अजय यादव, बीरु यादव, सिकंदर राउत, केदार दास, बबलू दास आदि पहुंचे. इस दौरान बीरु यादव और केदार दास की पहल के बाद प्रसाशन के आश्वासन पर परिजनों ने सड़क जाम हटाया. मौके पर डीएसपी ने कहा कि एसआइटी का गठन कर हत्या के आरोप की जांच करायी जायेगी. इस घटना में जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

हाइलाइट्स

घर से तीन सौ मीटर दूरी स्थित सिंचाई कूप से पुलिस ने बरामद किया शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें