Deoghar News : अज्ञात किशोरी का मिला शव, कपड़े थे अस्त-व्यस्त
कुंडा थाना क्षेत्र के एक मैदान में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया के नैयाडीह मौजा अंतर्गत एक मैदान में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतका की उम्र करीब 12 से 15 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है. मृतका के शरीर पर सफेद फूल टी-शर्ट, काला जिंस व मौजा थे. उसके जिंस का बटन खुला हुआ था. इससे उसके साथ गलत होने की भी आशंका जतायी जा रही है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. देखने से लगता है कि मृतका किसी मध्यमवर्गीय परिवार की होगी. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस सुबह करीब 7:30 बजे घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल बोर्ड में डॉ रवि कुमार सहित डॉ अंबरीश ठाकुर, डॉ एके अनुज शामिल हैं. बोर्ड के डॉक्टरों ने दुष्कर्म की भी आशंका पर स्लाइड सैंपल कलेक्ट कराया है, ताकि रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सके. जानकारी के मुताबिक, उस होकर गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर पड़ी, तो मामले की सूचना कुंडा थाने को दी गयी. इस बीच आसपास के काफी ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. बावजूद किसी के द्वारा मृतका की पहचान नहीं की जा सकी है. सूचना मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची. मृतका की नाक में खून लगा जख्म व बाएं आंख में भी जख्म के निशान मिले हैं. मृतका के पेट में काले दाग का निशान दिखा व मुंह भी काला हो गया था. पुलिस कह रही है कि मृतका का शव देखने से लगा रहा है कि दो-तीन दिनों पूर्व उसकी दूसरे जगह हत्या की गयी और साक्ष्य मिटाने की नीयत से यहां झाड़ियों के बीच लाकर मृतका का शव फेंका हुआ प्रतीत हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव पुलिस द्वारा 72 घंटे तक के लिए सदर अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया गया. पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है. हाइलाइट्स – कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया के एक मैदान में झाड़ियों के बीच फेंका मिला शव -सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, दुष्कर्म की आशंका पर भी हो रही जांच -पुलिस कह रही है कि दूसरी जगह घटना को दिया गया अंजाम, साक्ष्य मिटाने के लिए यहां लाकर फेंका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है