Deoghar news : एक दिन पहले बहन की पत्थर से कूचकर की थी हत्या, आरोपी भाई की भी हुई मौत

मधुपुर के बुढ़ैई थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई की भी मौत हो गयी. घटना के बाद फरार भाई खेतों में पड़ा मिला. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 8:56 PM

मधुपुर . बुढ़ैई थाना क्षेत्र के नावाडीह में भाई के पत्थर से कूचकर बहन की हत्या करने के मामले में एक नया मोड़ आया है. घटना के बाद आरोपित भाई कुतबूल अंसारी (24 वर्ष ) पुलिस के डर से कहीं भाग गया था. लेकिन रात को पुन: घर आकर उसने तोड़फोड़ करने लगा. मौत के बाद घर में उसकी भाभी अकेली थी. उसके द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले जमा हो गये, साथ ही पुलिस को सूचना दी. इसके वह फिर वहां से भाग गया. देर रात तक पुलिस व ग्रामीण उसे खोजते रहे. लेकिन वह नहीं मिला. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह गांव के खेत में हत्यारोपी कुतबुल बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने फिर से पुलिस को बुलाया. पुलिस उसे एबुलेस से देवघर में डॉक्टर के पास ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. दरअसल बुधवार को मां और बेटा के बीच झगड़ा हो रहा था. इस दौरान बीच बचाव करने कुतबुल की बहन गयी थी. गुस्से में आकर भाई कुतबुल अंसारी ने पत्थर से कुचलकर 17 वर्षीय बहन आमना खातून की हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रहा है. हत्यारोपी भाई कुतबुल अंसारी की मौत किस कारण से हुई है. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version