इमारत ढहने के मामले की होगी जांच व दोषी पर कार्रवाई: दीपिका

कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने सोमवार को बाबा पर जलार्पण किया और इसके बाद जमींदोज हुए इमारत स्थल का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 8:22 PM

देवघर.

कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय सोमवार को देवघर पहुंचीं और बाबा पर जलार्पण किया. पूजा-अर्चना के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य की खुशहाली को लेकर बाबा बैद्यनाथ से कामना की है. कृषकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे मिले, इसे लेकर प्राथमिकता के साथ काम किया जायेगा. मंदिर से निकलकर कृषि मंत्री बमबम बाबा पथ पर पिछले दिनों जमींदोज हुए तीन मंजिला इमारत वाले स्थल पर पहुंचीं. घटनास्थल का जायजा लेकर उन्होंने दुख व्यक्त किया और कहा कि दोबारा ऐसी कोई घटना नहीं हो इसके लिए कॉरपोरेशन और जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. घटना कि जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी. मृतक के आश्रित को राज्य सरकार से मुआवजा दिलाया जायेगा. मौके पर एसडीएम सागरी बराल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version