श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री ने प्लास्टिक पार्क का लिया जायजा
इंजीनियर से विस्तारपूर्वक प्लास्टिक पार्क में बने भवन के संबंध में जानकारी ली
देवीपुर. श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग उद्योग विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव व देवघर विधायक सुरेश पासवान ने शुक्रवार को प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने इंजीनियर से विस्तारपूर्वक प्लास्टिक पार्क में बने भवन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान इंजीनियर ने प्लास्टिक पार्क में बने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, एक हजार एमटी गोदाम, पंद्रह सौ एमटी गोदाम, लेबर हॉस्टल बिल्डिंग, फायर स्टेशन बिल्डिंग की जानकारी श्रम मंत्री व विधायक को दी. वहीं, मंत्री एवं विधायक ने उपस्थित इंजीनियर को कई आवश्यक निर्देश दिया. जानकारी हो कि झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम ने देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग 93 एकड़ में जमीन पर पार्क बनाने का निर्णय लिया था. इसमें प्लास्टिक से बननेवाली सामानों का उत्पादन किया जायेगा. जिसमें खिलौने, टोकरी समेत दर्जनों सामानों का उत्पादन होगा. वहीं, देवघर विधायक ने कहा कि सिर्फ विजिट के लिए गये थे. मौके पर राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, गोरेलाल राउत, शिवशंकर यादव मौजूद थे. ————— इंजीनियर से विस्तारपूर्वक प्लास्टिक पार्क में बने भवन के संबंध में जानकारी ली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है