Deoghar News : गणतंत्र दिवस पर जगमगायेंगे शहर के चौक-चौराहे

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर निगम की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बैठक की. विद्युत शाखा को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं को रंगीन रोशनी से सजाने को कहा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:21 PM

संवाददाता, देवघर : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर निगम की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बैठक की. इसमें बताया गया कि देवघर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त व जसीडीह निगम कार्यालय और आचार्य नरेंद्र देव भवन में उप नगर आयुक्त सागरी बराल झंडोत्तोलन करेंगी. नगर आयुक्त ने बताया कि अभियंत्रण टीम को महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के आसपास सभी तरह की अभियंत्रण संबंधित समस्या दूर करने को कहा है. विद्युत शाखा को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं को रंगीन रोशनी से सजाने को कहा गया. उन क्षेत्रों के आसपास विशेष अभियान शुरू कर साफ-सफाई करायी जायेगी. शहर की मुख्य सड़क के दोनों ओर सजाया जायेगा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी जायेगी. इसे लेकर नेताजी की प्रतिमा की सजावट करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप नगर आयुक्त सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह, प्रधान सहायक प्रकाश भारद्वाज, सहायक अभियंता पारस कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, कनीय अभियंता सुमन कुमार, टैक्स दारोगा जय शंकर साह, कर्मवीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version