संवाददाता, देवघर.
19 अगस्त को श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत लगा दी है. रविवार रात से सभी कर्मियों को मेला ड्यूटी पर लगाया गया है. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा खुद निगरानी कर रहे हैं. कर्मियों को शिवभक्तों को पानी, बिजली, सफाई और शौचालय सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि कल अंतिम सोमवारी है और इसके साथ ही श्रावणी मेला समाप्त होगा. रविवार को भक्तों की संख्या कम होने का निगम कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. सभी कर्मियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं. निगम कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय है, जहां शिकायतों पर संबंधित विभाग को तुरंत सूचित किया जाता है. कार्य पूर्ण होने के बाद फोटो ग्रुप में डालने को कहा गया है.——————————रविवार की रात से ही मेला ड्यूटी में लगा दिये गये थे सभी कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है