Deoghar News : नगर निगम ने सड़क किनारे से मछली विक्रेताओं को हटाया, सामान किया जब्त

नगर निगम क्षेत्र के वीआइपी चौक पर सड़क किनारे मछली बेच रहे विक्रेताओं को निगम की टीम ने हटाया तथा सामान जब्त कर लिये. यहां मछली बेचने के कारण सड़क पर गंदगी फैल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:23 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम क्षेत्र के वीआइपी चौक पर सड़क किनारे मछली बेच रहे विक्रेताओं को निगम की टीम ने हटाया तथा सामान जब्त कर लिये. यहां मछली बेचने के कारण सड़क पर गंदगी फैल रही थी. निगम की ओर से हथगढ़ में दुकान आवंटित करने के बाद भी वीआइपी चौक पर अवैध तरीके से मछली की बिक्री की जा रही थी. इसकी सूचना पर निगम की ओर से सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा पुलिस बल की मौजूदगी में मछली सहित सारा सामान जब्त कर लिया. वहीं लोगों के द्वारा आग्रह करने पर सामान जब्त कर मछली वापस कर दिया गया. सूत्रों की मानें, तो निगम के एक कर्मचारी मछली लेने गये थे. इस दौरान मछली विक्रेता मछली देने से मना कर दिया. इसके बाद उस कर्मचारी ने निगम में फोन कर अतिक्रमण हटाने वाली टीम को बुला लिया. टीम के सदस्यों ने पहले मछली विक्रेता पर अपना रौब दिखाया और उसे हड़काया. इसके बाद मछली सहित सभी सामान जब्त करने लगे. इसे देख कर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे. फिर बीच-बचाव में आ गये. इसके बाद मछली रखने का सामान जब्त कर टीम के सदस्य चले गये. ज्ञात हो कि निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, अमीन शंभू प्रसाद आदि जाते हैं, जबकि मंगलवार को कई पदाधिकारी पहुंच गये थे. इस दौरान सिटी मैनेजर सतीश दास, नगर उपनिवेशक विवेकानंद भुइयां, टैक्स दारोगा जय शंकर, रोड सरकार कन्हैया राम व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version