Loading election data...

देवघर को ग्रीन बनाने के लिए निगम लगायेगा 10 हजार पौधे

देवघर शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख तालाब, पार्क व पहाड़ों के किनारे 10 हजार पौधा लगाये जायेंगे. इसके लिए कई जगहों को चिह्नित कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:48 PM

– आठ जून से 13 जून तक किये जायेंगे गड्ढे – 14 से 20 जून तक रोपे जायेंगे पौधे संवाददाता, देवघर देवघर शहरी क्षेत्र को ग्रीन बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख तालाब, पार्क व पहाड़ों के किनारे 10 हजार पौधा लगाये जायेंगे. इसके लिए कई जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर ग्रीन देवघर बनाने का काम शुरू किया जायेगा. इसके लिए देवघर शहरी क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 10 हजार पौधा लगाये जायेंगे. इसमें आठ जून से 13 जून तक गड्ढे किये जायेंगे तथा 14 से 20 तक पौधे लगाये जायेंगे. इससे शहर हरा-भरा रहने के अलावा लोगों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा. प्रथम चरण में मानसिंह तालाब, हरिहरबाड़ी दाता तालाब, जलसार तालाब, रामपुर तालाब, पुनसिया बड़का तालाब, बंधा तालाब, माथा बांध तालाब, जूनपोखर तालाब, बरियार बांधी तालाब, ललकी तालाब, ठाढ़ी तालाब, शिल्पग्राम तालाब, कुंडा तालाब, कुंडा बड़का बांध, गणगौर तालाब, शिवलोक परिसर, आश्रय गृह, अटल स्मृति पार्क, रोहणी पार्क, बत्तीसी- तैत्तीसी पार्क, साहब पोखर पार्क, शिल्पग्राम नंदन पहाड़, कार्यालय परिसर, पछियारी कोठिया ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट, सैप्टिक प्रबंधन प्लांट, नंदन पहाड़ के चारों ओर, बासुआडीह, रामपुर आवास योजना, हाथी पहाड़, आस्था नगर, ऑक्सीजन पार्क, वसंत कुमार लेन, नौका तालाब, जमुनियां तालाब, सलौनाटांड़ शिल्पग्राम आदि मुख्य जगहों को चिह्नित कर पौधे लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त ने ग्रीन शहर बनाने के लिए निवर्तमान पार्षदों, समाजसेवियों व प्रमुख संगठनों को आगे आने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version