होटल में दंपती बेच रहे थे ब्राउन शुगर, पुलिस ने दबोचा

नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित एक होटल में कमरा बुक कर पति-पत्नी ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे. छापेमारी में करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर जैसे पाउडर के साथ दंपती कुंदन कुमार उर्फ कुंदन चौधरी व अर्चना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:37 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित एक होटल में कमरा बुक कर पति-पत्नी ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे थे. इस संबंध में गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार रात को उक्त होटल की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर जैसे पाउडर के साथ दंपती कुंदन कुमार उर्फ कुंदन चौधरी व अर्चना यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दंपती के खिलाफ नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने मंगलवार दोपहर में गिरफ्तार दंपती को कोर्ट में पेश कराया व कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल जेल भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट के तहत नगर थाने में दर्ज मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी कुंदन कुमार उर्फ कुंदन चौधरी व उसकी पत्नी अर्चना यादव को आरोपित बनाया है. उक्त मामला एसआइ नवीन कुमार की शिकायत पर नगर थाने में दर्ज किया गया. आरोपितों पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का आरोप है. एक सप्ताह पूर्व भी नगर थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. उसी आरोपित के खुलासे के बाद नगर पुलिस लगातार पटेल चौक के समीप स्थित उक्त होटल पर निगरानी रख रही थी. सोमवार रात को पुलिस ने पति-पत्नी के होटल में कमरा बुक कर ठहरने की सूचना मिली, तो छापेमारी करायी गयी. मौके पर से दोनों को पुलिस ने पकड़कर थाना लाया. पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version