11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : श्मशान घाट का होगा जीर्णाेद्धार, तालाब की सफाई व बिजली व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश

डीसी विशाल सागर ने सोमवार को समाहरणालय में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी बेहतर और सुदृढ़ बनायें. बैठक में डीसी ने श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी विशाल सागर ने सोमवार को समाहरणालय में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी बेहतर और सुदृढ़ बनायें. बैठक में उन्होंने कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, वाटर सप्लाई, वाटर कनेक्शन, एमएसडब्ल्यूएम द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. समीक्षा के क्रम में डीसी ने श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने श्मशान घाट परिसर स्थित तालाब की साफ-सफाई, पेयजल के अलावा विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. साफ-सफाई के साथ थर्माेकोल व प्लास्टिक के उपयोग को नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की दिशा में जमीनी स्तर पर एक्शन लेने की बात कही.

36 वार्डों में रोजाना कचरे का उठाव करें, सफाई करवायें

डीसी ने निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्डों में रोजाना कचरे का उठाव करवायें और साफ-सफाई रखें. साफ-सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करते हुए वार्ड-वाइज साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें. नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण पर डीसी ने निर्देश दिया कि सभी 36 वार्डों में विशेष निगरानी रखें और अतिक्रमण मुक्त निगम क्षेत्र को बनाने की दिशा में कार्य करें.

सफाई कर्मियों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ें

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ें और उसका लाभ दिलवायें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सहायक नगर आयुक्त, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

डीसी ने नगर निगम के कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश

नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी बेहतर व सुदृढ़ बनायें

अतिक्रमण पर रखें विशेष नजर, सफाईकर्मियों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें