13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News: मारपीट कर लूट लिये जेवरात व रुपये, डेढ़ साल के बच्चे का भी फोड़ दिया सिर

Deoghar News: देंवेंद्र यादव के घर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे चार की संख्या में घुसे अपराधियों ने घरवालों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इसके साथ ही सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले.

Deoghar News: नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा-कुंडा मुख्य मार्ग पर स्थित खोरादह मुहल्ले में देंवेंद्र यादव के घर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे चार की संख्या में घुसे अपराधियों ने घरवालों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और घर से रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले.

डेढ़ साल के बच्चे का फोड़ दिया सिर

अपराधी इतने बेरहम थे कि उनलोगों ने डेढ़ साल के श्रेयांशु को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ मारपीट कर सिर फाेड़ दिया. वहीं अपराधियों ने रड व टाइल्स के टुकड़ों से देवेंद्र की पत्नी कविता देवी के चेहरे सहित मुंह पर हमला कर घायल कर दिया. साथ ही उसकी पुत्री जमनी देवी को रड सहित पत्थर से मारकर घायल कर दिया व उसके दांत तोड़ दिये.

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

अपराधियों के भागने के बाद परिजनों की सूचना पर रात को ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची व बच्चे सहित दोनों घायल महिलाओं को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर गृहस्वामी की पत्नी कविता देवी ने नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

गेट की कुंडी तोड़कर घुसे थे अपराधी

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 2:30 बजे चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने छत के कमरे की दीवार की ईंटों को उखाड़कर गेट की कुंडी तोड़ दी व उसी रास्ते घर में प्रवेश कर गये. उनलोगों की आहट पाकर कविता देवी की नींद खुली व देखने के लिए वह बाहर निकली. उन्होंने देखा कि एक अपराधी ने सो रहे उसके सास-ससुर के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. उसने हल्ला की तो रड व टाइल्स के टुकड़ों से उसके चेहरे व मुंह में मारकर घायल कर दिया.

बेटी के साथ भी की मारपीट

यह देख उसकी बेटी राधिका चिल्लाते हुए बाहर निकली, तो उसके साथ भी मारपीट कर चोरों ने घायल किया व वे सभी कमरे में प्रवेश कर गये. वहां सो रहे एक साल के श्रेयांशु को मारकर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके गले से तीन हजार रुपये का चांदी का मंगलसूत्र, बेटी के गले से तीन हजार रुपये का चांदी का मंगलसूत्र खोलवा लिया. वहीं आलमारी तोड़कर बेटी का सोने का 40 हजार का मंगलसूत्र, 12 हजार रुपये की सोने की कानबाली, श्रेयांशु का सात हजार रुपये की चांदी की चेन, मठिया, उसकी सास के गले से चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की दो बाली और नकद 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. लूटे गये जेवर व सामान की कीमत करीब 80 हजार रुपये बतायी है.

Also read: Jharkhand Politics: सांसद खीरू महतो राज्यसभा में जदयू के सचेतक नियुक्त किए गए, जदयू के नेताओं ने दी बधाई

हाफ पेंट व टी-शर्ट पहने थे अपराधी

बता दें कि, देवेंद्र के पिता छवि महतो बगल के आइटीआई कॉलेज में चौकीदार हैं. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी हाफ पेंट व टी-शर्ट पहने थे. उनलोगों की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष की होगी. अपराधियों का एक रड भी घटनास्थल पर ही छूट गया है.

Also read: Jharkhand Politics : दल-बदल मामले में झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और भाजपा विधायक जेपी पटेल की गई विधायकी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel