थाने के सामने महिला को बाइक से दिया धक्का, डिक्की तोड़ 37 हजार ले भागे बदमाश

देवघर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे अब बेखौफ होकर दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को बाइकसवार दो बदमाशों ने पालोजोरी थाने के सामने ही बाइक की डिक्की तोड़कर 37 हजार रुपये ले भागे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 7:26 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी.

देवघर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे अब बेखौफ होकर दिनदहाड़े आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले में लूट, झपटमारी, बाइक चोरी व डिक्की तोड़कर पैसे निकालने की घटनाओं से लोग डरे-सहमे हुए हैं. सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे बाइकसवार दो बदमाश पालोजोरी थाने के गेट के सामने एक बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 37 हजार रुपये व पासबुक, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात लेकर फरार हो गये. मटियारा पंचायत के रघुवाडीह गांव निवासी अम्बा देवी (पति संतोष पंजियारा) ने बताया कि वह बेटे के साथ इंडियन बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना का 37 हजार निकाल कर बाइक से घर लौट रही थी. इसी क्रम में थाना गेट के सामने उसका पुत्र फल दुकान में लीची लेने के लिए रुका. वह बाइक की डिक्की पर हाथ रख कर खड़ी थी. इसी दरौन पीछे से एक युवक आया और उसे धक्का देकर गिरा दिया. एक ही झटके में बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये व कागजात लेकर फरार हो गये. महिला ने बताया कि बदमाशों ने घटना को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि वहां खड़े लोगों को कुछ समझ में आता तब तक दोनों अपराधी बाइक से भाग निकले. घटना के बाद महिला के पुत्र व पालोजोरी पंचायत के मुखिया अंशुक साधु ने बाइक से पीछा भी किया, मगर अपराधी भाग चुके थे. उन्होंने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही पालोजोरी थाना प्रभारी पीड़ित महिला व उसके पुत्र को लेकर बैंक व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पीड़िता ने बताया कि सरकार ने उसके खाते में प्रधानमंत्री आवास की राशि भेजी थी. उस राशि को निकाल कर वह लौट रही थी. रुपये लुट जाने से महिला का रो-रोकर बुरा हाल था.

तीन माह पहले भी थाने से कुछ दूरी पर हुई थी झपटमारी की घटना

लगभग तीन माह पूर्व भी पालोजोरी थाने से महज आधा किमी की दूरी पर बांधडीह गांव के पास बदमाशों ने झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी बैंक से पैसे की निकासी कर हेरलाडंगाल लौट रहे युवकों के हाथ से रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गये थे. इस मामले में भी पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

प्रधानमंत्री आवास के किश्त की राशि निकाल कर लौट रही थी गांवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version