मांगों को लेकर विस्थापितों ने डेढ़ घंटे के लिए ओबी ढुलाई काम किया बाधित

चितरा के जमुआ व ताराबाद गांव के विस्थापितों ने रोजगार की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 7:40 PM

चितरा. जमुआ व ताराबाद गांव के विस्थापितों ने रोजगार की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किये जानेवाले ओबी ढुलाई का कार्य लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित कर दिया. हालांकि विस्थापितों के साथ वार्ता कर आश्वासन दिए जाने के बाद पुनः ओबी ढुलाई का कार्य चालू किया गया. दरअसल, जमुआ गांव व ताराबाद गांव के विस्थापितों ने कोलियरी प्रबंधन के तहत संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर चितरा कोलियरी से 8 नंबर ओबी डंप में ओबी ढुलाई कार्य को बाधित कर दिया. इस दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमुआ गुट और ताराबाद गुट आमने सामने आ गये. कोलियरी के सिक्योरिटी व चितरा पुलिस की ओर से बीच-बचाव किया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दोनों गुट कोलियरी में जमीन देने का हवाला देते हुए रोजगार की मांग कर रहे थे. इस संबंध में दोनों गांवों के विस्थापितों का कहना था कि हमलोग कोलियरी के लिए जमीन दिए हैं, इसीलिए पहले हम सभी को रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. वहीं, दूसरी ओर इसकी सूचना मिलने पर कोलियरी सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि समेत अन्य पहुंच कर विस्थापितों से वार्ता कर आश्वासन दिया. उसके बाद पुनः धुलाई कार्य चालू हुआ. इस संबंध कोलियरी सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने बताया कि विस्थापितों को आश्वासन दिया है. बैठक कर एक कमेटी बनायी जायेगी, जिसके बाद निर्णय लिया जायेगा. मौके पर दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौजूद थे. ———————- वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमुआ व ताराबाद गुट हुए आमने-सामने, वार्ता के बाद हुआ चालू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version