मधुपुर. नारायणपुर से बुढैई तक 12 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 12.5 किमी लंबी सड़क की शुक्रवार को आरइओ विभाग के अभियंताओं की टीम ने जांच की. जांच में सड़क के किनारों से मेटेरियल के नमूने लिये गये. विभाग की टीम ने सड़क की गुणवत्ता का मूल्यांकन विभिन्न तरीकों से किया. सबसे पहले, मशीन के द्वारा सड़क को काटकर मेटेरियल को अलग किया गया, फिर अलकतरा, स्टोन और डस्ट की मात्रा की जांच की गयी. रांची से आये प्रकाश चंद्र सिंह ने बताया कि विभाग सड़क निर्माण में अनियमितता के लिए जांच की जा रही है. यह भी जांचा जा रहा है कि जोर से रोलरिंग की गयी है या नहीं. सड़क निर्माण की निगरानी पांच वर्षों तक की जायेगी, और अनियमितता मिलने पर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कनीय अभियंता देवकी नंदन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है