18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश के गीतों से सजी शाम, झूमे मधुपुर के लोग

रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित जगतजननी दुर्गा मंदिर प्रांगण में गायक मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, मधुपुर. रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित जगतजननी दुर्गा मंदिर प्रांगण में गायक मुकेश की 48वीं पुण्यतिथि पर एक शाम मुकेश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मधुपुर आर्टिस्ट ग्रुप एंड अकादमी के तत्वावधान में स्थानीय गायकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कलाकारों ने दी. कार्यक्रम का उद्घाटन मधुपुर स्टेशन के प्रबंधक एसके पाठक, आरके सिंह, समाजसेवी मोती सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर मुकेश के गाने स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. गायक ब्रायन ने ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना…, रंजीत कुमार ने दुनिया से जाने वाले चले जाते हैं कहां…, गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. कई कलाकारों ने गीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मंच संचालक कुमार राजीव ने किया. मौके पर टीआइ रवि शेखर, माला मित्रा, अजय कुमार सिंह, विकास तिवारी, जाहिद, आकाश, रंजीत कुमार, अनिल राव, ब्रायन, जय प्रकाश रवानी, मो शाकिब, मो नसीम, कौशल किशोर, अशोक बारी, देवाशीष यादव, दिनेश गुप्ता, अनुष्का कुमारी, वैष्णवी कुमारी, शैलेन्द्र गौतम, संतोष कुमार, अजित दुबे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें