अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर मंदिरों में हुई पूजा अर्चना

मधुपुर के रामयश रोड स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी, पांच मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला, रामचंद्र बाजार हटिया स्थित दुर्गा मंदिर को विद्युत झालर से सजाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:38 PM
an image

मधुपुर. अयोध्या स्थित श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को शहरी के विभिन्न मंदिरों में भव्य पूजा अर्चना की गयी. शहर के रामयश रोड स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी, पांच मंदिर, गांधी चौक स्थित पुरानी धर्मशाला, रामचंद्र बाजार हटिया स्थित दुर्गा मंदिर को विद्युत झालर से सजाया गया. वहीं, सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना प्रारंभ हो गया था. श्री राम के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. राम सियाराम, राम आयेंगे आदि भजन सभी श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहे है. रामचंद्र पूजा कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पूरी बुंदिया प्रसाद के रूप में बांटा गया. इस अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के दौरान हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, महाआरती आदि धार्मिक आयोजन किया गया. जबकि संध्या को आरती के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. श्री राम के पहले वर्षगांठ पर पूरे उत्सव उमंग के साथ विभिन्न मंदिरों में संध्या को आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. ——————— अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version