शिक्षक के घर पर पहुंच कर पूर्व विधायक ने बंधाया ढांढस
मधुपुर के पिपरासोल में गत गुरुवार को दिनदहाड़े बम मारकर शिक्षक संजय कुमार दास की हत्या किये जाने की घटना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T16-53-21-1024x768.jpeg)
मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरासोल में गत गुरुवार को दिनदहाड़े बम मारकर शिक्षक संजय कुमार दास की हत्या किये जाने की घटना के बाद शुक्रवार को देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने दिनदहाड़े शिक्षक की बम से निर्मम हत्या की घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगावे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, उपाध्यक्ष पप्पू यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजू यादव, रेहान रजा, दिलीप यादव, विनय दास, प्रह्लाद दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है