पूर्व सांसद के परिजनों से मिले पूर्व स्पीकर, बंधाया ढांढस

गिरिडीह के चतरो स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचे पूर्व विस अध्यक्ष

By SANJAY KUMAR RANA | April 25, 2025 6:39 PM

चितरा. कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक-संतप्त परिवार से गिरिडीह के चतरो स्थित उनके पैतृक आवास पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता मिलने पहुंचे. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. मालूम हो कि पचास साल के राजनीतिक सफर में अपने मृदु भाषी और सौम्य स्वभाव के चलते मुखिया प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, विधायक और दो बार सांसद के रूप में कोडरमा लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया. पूर्व विस अध्यक्ष भोक्ता 80 के दशक में जब कांग्रेस में थे, उनदिनों एक साथ उनको काम करने का मौका मिला था. बिंदेश्वरी दुबे के मुख्यमंत्रित्व काल में दोनों ने कई आंदोलन साथ में किया. वहीं, दूसरी ओर परिवार से मिलने और श्रद्धांजलि देकर लौटने के बाद पूर्व स्पीकर ने कहा कि तिलकधारी सिंह जमीनी नेता थे, उन्होंने कांग्रेस को विकट स्थिति में भी साथ नहीं छोड़ा. संसद के कई कमेटियों में काम किया, जिससे देश के विभिन्न सरकारी उपक्रमों में उनका सम्मान किया जाता था. मौके पर देवरी जिला परिषद सदस्य बिमल सिंह, राम मोहन चौधरी, युगल राय, गुलशन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है