24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस पाइप लाइन एजेंसी ने काट दिया शिवगंगा फीडर का अंडरग्राउंड केबल, थाने में दी शिकायत

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराम झा चौक के समीप आइओसीएल के पाइपलाइन डिवीजन के संवेदक द्वारा बिजली केबल काट दिया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर.

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराम झा चौक के समीप आइओसीएल के पाइपलाइन डिवीजन के संवेदक द्वारा लापरवाही से हाइड्रिल मशीन का प्रयोग करते हुए बिजली विभाग के अंडरग्राउंड केबल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में बिजली विभाग की ओर से आइओसीएल के संबंधित संवेदक नवीन इंटर प्राइजेज के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. सूत्रों के अनुसार आवेदन में जिक्र है कि चार जून की दोपहर लगभग तीन बजे कॉलेज रोड में आइओसीएल सिटी गैस पाइप लाइन के संवेदक मेसर्स नवीन इंटरप्राइजेज के द्वारा कॉलेज मोड़ के समीप लापरवाही से एचडीडी (भू-मशीन) के कार्य करते हुए 11 केवी शिवगंगा फीडर का अंडरग्राउंड केबल (स्पेयर व मेन) को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे विभाग को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है और शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी काफी देर तक बाधित रही. इस परिस्थिति में विभाग की ओर से आरोपी एजेंसी के मालिक, सह मालिक व साइट इंजीनियर को आरोपित बनाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बताते चलें कि पाइपलाइन एजेंसी नवीन इंटरप्राइजेज ने पिछले दिनों पहले डढ़वा नदी के समीप व बाद में देवघर कॉलेज के समीप भी बिजली विभाग के अंडर ग्राउंड केबल को बड़ी मात्रा में क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसके बाद बिजली विभाग व एजेंसी के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसमें आपसी समन्वय के साथ कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. दोनों ओर से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया था, जिसमें एजेंसी व बिजली विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में यह भी तय हुआ था कि बिजली विभाग के एक अधिकारी की मौजूदगी में एजेंसी द्वारा सड़क पर नयी ड्रिलिंग की जायेगी. इससे केबल क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है. इसके बावजूद एजेंसी ने पूरे मामले की अनदेखी कर पंडित शिवराम झा चौक के समीप ड्रिलिंग कर 11 केवी शिवगंगा फीडर की अंडर ग्राउंड केबल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस संबंध में विभागीय जानकारी के अनुसार थानs में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.

*विभाग को लगभग दो लाख रुपये के नुकसान की शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें