नौलखा मंदिर की लौटी रौनक, बढ़ गयी खूबसूरती
प्रसिद्ध नौलखा मंदिर की रौनक वापस लौट आयी है. नौलखा मंदिर की दीवारों पर पॉलिस का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद पत्थरों की चमक व खूबसूरती बढ़ गयी है.
संवाददाता, देवघर शहर का प्रसिद्ध नौलखा मंदिर की रौनक वापस लौट आयी है. नौलखा मंदिर की दीवारों पर पॉलिस का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद पत्थरों की चमक व खूबसूरती बढ़ गयी है. दीवारों पर फिनिशिंग वर्क अभी और बाकी है. मंदिर के पास फव्वारा भी लगाया गया है. कैंपस में गार्डन का काम भी शुरू कर दिया गया है. नौलखा मंदिर का ड्रेनेज सिस्टम बनेगा. इसके अलावा वाटर फाउंटेन व लाइटें लगायी जायेंगी. नौलखा आने वाले लोगों के बैठने व शौचालय की सुविधा भी होगी. दुकानों को बाहर नयी दुकान बनाकर शिफ्ट किया जायेगा. पिछले छह महीने से नौलखा मंदिर को संवारने का काम चल रहा है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर जयपुर के आर्किटेक्ट के द्वारा नौलखा मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, इसमें करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. 90 वर्ष पहले नौ लाख में निर्मित इस नौलखा मंदिर की खूबसूरती फिर से लोगों को आकर्षित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है