जिले में 3.22 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य: डॉ अवधेश

देवघर में 3.22 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन बूथों पर शून्य से पांच साल के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 7:28 PM

संवाददाता,

देवघर

. 25 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर आइएमए कार्यालय के सभागार में जिलास्तरीय कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने की. इस दौरान प्रशिक्षक जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह और डब्लूएचओ के एसएमओ ध्रुव महाजन ने बताया कि जिले में 25 अगस्त को पल्स पोलियो अभियान आयोजित होने वाला है. जिले में 3.22 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन बूथों पर शून्य से पांच साल के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके बाद 26 और 27 को वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर घर- घर जाकर बूथों पर छूटे हुए बच्चों को खुराक देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण मिलने के बाद सभी प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर एएनएम, सहिया, सेविका, वैक्सीनेटर और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण देंगे. मौके पर डीपीएम नीरज भगत, डीपीएमयू सुनिल मणी त्रिपाठी, संतोष तिवारी, डॉ मनीष शेखर, समेत सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीपीएम समेत बीडीएम ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version