Deoghar News : राज्यपाल ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की. इस दौरान बाबा को गंगा जल, दूध, दही, गुड़, मधु, अबीर, अक्षत अर्पित किये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:55 PM

संवाददाता, देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. वे दोपहर करीब दो बजे बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में बाबा मंदिर के प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां पुरोहित लंबोदर परिहस्त के नेतृत्व में पांच वैदिकों ने संकल्प कराया. इसके बाद उन्हें बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की षोड्शोपचार विधि से पूजा की. इस दौरान बाबा को गंगा जल, दूध, दही, गुड़, मधु, अबीर, अक्षत अर्पित किये. इसके बाद राज्यपाल को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में उपायुक्त विशाल सागर ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किये. मौके पर एसपी अजितपीटर डुंगडुग, एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version