Deoghar News : देवघर पुस्तक मेले का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, गोड्डा सांसद भी रहेंगे मौजूद

शहर के बीएड कॉलेज मैदान में 11 से 21 जनवरी तक पुस्तकों का महाकुंभ लगेगा. देवघर पुस्तक मेला का उद्घाटन 11 जनवरी को दोपहर में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. उनके साथ गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. यह जानकारी रविवार को पुस्तक मेले के अस्थायी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:47 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : शहर के बीएड कॉलेज मैदान में 11 से 21 जनवरी तक पुस्तकों का महाकुंभ लगेगा. देवघर पुस्तक मेला का उद्घाटन 11 जनवरी को दोपहर में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. उनके साथ गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. यह जानकारी रविवार को पुस्तक मेले के अस्थायी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने दी. उन्होंने बताया कि पुस्तक मेला के मंच पर ही उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल के हाथों शिलांग, मेघालय के डॉ फिल्मेका मारबानियांग को भाषा सेतु सम्मान, कॉरपोरेट हस्ती सुजीत मुखर्जी को साहित्य सेवी सम्मान और डॉ मोहनानंद मिश्र को उनकी रचना बैद्यनाथ वांग्मय के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा.

स्कूल और कॉलेजों के स्टूडेंट मेले में जरूर आयें

संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने कहा कि इस बार पुस्तक मेला का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे. यह आयोजन समिति और शहर के लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला की शोभा पुस्तक और स्कूल कॉलेज के बच्चे होते हैं. इसलिए सभी स्कूल प्रबंधक से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी पुस्तक मेला में हो. तभी शहर में पुस्तक मेला लगाने की सार्थकता है.

लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठा पायेंगे लोग

मेला प्रभारी ने जानकारी दी कि इस बार लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लोग फूड फेस्ट में उठा पायेंगे. इसके लिए कई स्टॉल संचालकों से संपर्क किया जा रहा है, उनके आवेदन लिये जा रहे हैं. साथ ही फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की ओर से भी विशेष स्टॉल लगाया जायेगा.

बतौर विशिष्ट अतिथि ये सभी करेंगे शिरकत :

मेला में बतौर विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, सिदो-कान्हो विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमल कुमार सिंह, पद्म विमल जैन शामिल होंगे. मौके पर पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर राय, एसपी सिंह, प्रो रामनंदन सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, जीवन प्रकाश, बबली सिंह, राकेश राय, रामसेवक सिंह गुंजन, राजेश कुमार, अंजनी किशोर, ऋषि राज सिंह, आशुतोष कुमार, बीरेंद्र सिंह, प्रेम केसरी, सुबोध कुमार झा, अलख निरंजन शर्मा, मिथलेश कुमार, आरसी सिन्हा, मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

11 से 21 जनवरी तक बीएड कॉलेज मैदान में लगेगा पुस्तकों का महाकुंभ

राज्यपाल के हाथों डॉ फिल्मेका मारबानियांग को भाषा सेतु सम्मान, सुजीत मुखर्जी को साहित्य सेवी सम्मान और डॉ मोहनानंद मिश्र को दिया जायेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version