चितरा में महिलाएं वोट देने में रही अव्वल, बढ़-चढ़कर की वोटिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
चितरा. विधानसभा चुनाव में चितरा क्षेत्र के 65 बूथों पर मतदान कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में जमकर वोट पड़े. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिला मतदाता भी घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं, दूसरी ओर मतदान कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहा. साथ ही वेब कैमरा से जिला प्रशासन द्वारा बूथों पर नजर रखी जा रही थी, जिससे कहीं से भी किसी प्रकार की कोई घटना या मनमानी नहीं हुई. वहीं, दुमदुमी पंचायत के आसनसोल बूथ पर आधे घंटे के लिए इवीएम मशीन खराब हुई थी. हालांकि बाद में दूसरी मशीन मंगायी गयी, जिसके बाद सुचारु रूप से मतदान कार्य चलता रहा. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बूथों में मतदाताओं को मतदान करने अवसर मिला. ————————————————————————————— ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण हुआ संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है