जनता ने धनबल को हराया, जनबल की हुई जीत : विधायक
नवनिर्वाचित विधायक का मुखिया संघ ने किया अभिनंदन, सम्मान में जुटे समर्थक
नवनिर्वाचित विधायक का मुखिया संघ ने किया अभिनंदन, सम्मान में जुटे समर्थक
विधायक ने पैदल मार्च कर बाजार में लोगों का जताया आभारजीत के बाद पहली बार झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिल कर जताया आभार
आपका सेवक बनकर करता रहूंगा सेवा : विधायक चुन्ना सिंहफोटोः-पैदल मार्च करते, लोगाें को संबोधित करते विधायक चुन्ना सिंह
प्रतिनिधि, पालोजोरीसारठ विस क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शनिवार को रोड शो किया. इस दौरान विधायक चुन्ना सिंह सारठ से बसहा, तालगढ़ा, बदियामोड़ होते हुए अस्ता, दुधानी, बसबुटिया के रास्ते पालोजोरी पहुंचे. इस दौरान समर्थक साथ चल रहे थे. जहां-जहां विधायक का काफिला पहुंचा, वहां पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. विधायक ने जनता के समर्थन व सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने लोगों के हर दुःख सुख में हमेशा खड़ा रहने की बात कही. विधायक सिंह ने कहा कि जनबल ने धनबल को हराकर यह साबित किया है कि धन से ज्यादा महत्व मान व सम्मान का है. इस अवसर पर पालोजोरी मुखिया संघ की ओर से विधायक का अभिनंदन किया गया. वहीं, मुखिया संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष सह कचुवासोली मुखिया कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल, पालोजोरी मुखिया संघ के अध्यक्ष नौशाद हक, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, सगराजोर मुखिया शोएब अंसारी, कुंजबोना मुखिया लाल किशोर सोरेन, बसबुटिया मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी, महुआडाबर मुखिया प्रतिनिधि मनोज मरांडी आदि ने विधायक का माला पहनकर स्वागत किया. वहीं, विधायक ने मुखिया संघ को आश्वासन दिया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करेंगे और पंचायत प्रतिनिधि भयमुक्त होकर विकास कार्यों में अपनी भागीदारी निभायेंगे.
मौके पर ये रहे उपस्थित:
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, इस्तियाक मिर्जा, कृष्ण कुमार दीपक भगत, हदीस अंसारी, मुख्तार, जमशेद, सन्नी सरदार, नागेश्वर मड़ैया, उपेंद्र मंडल, दिलीप टुडू, दामोदर चौधरी, कमल राय, असीम दास, महताब अंसारी, हैदर अंसारी, कारी हुसैन रिजवी, कैलाश साह, अवधेश सिंह, सुंदर यादव, सूरज कापरी, अनिमेष पाल, गौतम भंडारी, अमन त्रिवेदी, उत्तम दास, बापी मंडल, इसराइल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है