मधुपुर. थाना क्षेत्र के लार्ड सिन्हा रोड के पास तेज रफ्तार बाइक सवार व विपरित दिशा से आ रही टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिस कारण टोटा बीच सड़क पर पलट गयी. दुर्घटना में टोटो में महिला व बच्चों समेत अन्य सवार थे. बताया जाता है कि दुर्घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस बाइक को थाना ले आयी. वहीं, महिला को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महिला अपने परिवार के साथ स्टेशन से टोटो पर सवार होकर अपने घर नबी बक्श रोड भेड़वा जा रही थी. इसी बीच विपरित दिशा से बाइक सवार व टोटो के बीच टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है