पुलिस की वर्दी में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को भेजा गया जेल

मारगोमुंडा के पंचरूखी गांव में दिया था घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:01 PM

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पंचरूखी गांव निवासी असतुल मियां के घर रविवार मध्य रात्रि को पुलिस वर्दी पहन कर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलपार के महताब आलम व महबूब याकूब ने घटना को अंजाम देते हुए तांडव मचाया था. घटना को लेकर भुक्तभोगी ने बताया कि रविवार रात जब घरवाले अपने कमरे में गहरी नींद में सोये थे. आधी रात को बोलेरो और एक बाइक सवार अज्ञात आठ अपराधियों ने अपने आपको पुलिस बताकर पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने घर का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद गृहस्वामी असतुल ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, तो पुलिस वर्दी में आये आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसके परिजनों को अपने कब्जे में लेते हुए लूटपाट की. इसके बाद अपराधियों ने घर के दो सदस्यों की मोबाइल, आलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद, पर्स में रखे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि दस्तावेज लूट लिया. घटना के बाद हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये. सभी बोलेरो ओर बाइक में सवार होकर मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी तरुण बाखला, एसआई शशि कपूर, एएसआई फैयाज अहमद खान ने सदलबल घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू की. मामले को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया. बताते चले कि भागने के क्रम में दोनों आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने डाउन बाघ एक्सप्रेस से विद्यासागर से गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version