अनुमंडल कोर्ट जा रहे वृद्ध को दबंगों ने पीटा

मधुपुर के लखना मोड़ के पास दिया वारदात को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:23 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडल न्यायालय गवाही देने जा रहे पोखरिया निवासी 80 वर्षीय मो सुल्तान मियां के साथ लखना मोड़ के निकट चार नामजद आरोपितों द्वारा मारपीट कर बेहोश कर देने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पीड़ित के पुत्र मो सद्दाम ने बताया कि मधुपुर कोर्ट में एक टाइटल सूट केस चल रहा है. इस मामले में उसके पिता मो सुल्तान मियां गवाही देने जा रहे थे. इसी दौरान पोखरिया और सपहा के रहने वाले मो कलीम, मो मेराज, मो सिराज और रफाकत पर उसके पिता पर जानलेवा हमला किया गया. उन्हें बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके कारण वे बेहोश हो गये. घटना की लिखित शिकायत मधुपुर पुलिस से की गयी है. वहीं, पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version