Deoghar News : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, अन्य तीन का चल रहा इलाज
जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर माधोपुर के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव निवासी पूरन यादव (55 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं अलग-अलग सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर माधोपुर के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव निवासी पूरन यादव (55 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं अलग-अलग सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, 27 नवंबर को बहन के घर जाने के दौरान जसीडीह-चकाई पथ पर माधोपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा रेफर किये जाने के बाद परिजन बेहतर इलाज कराने पूरन को पश्चिम बंगाल अंतर्गत दुर्गापुर के एक बड़े अस्पताल ले गये. वहां इलाज कराने के बाद गुरुवार देर रात पूरन को लेकर परिजन पुन: सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. शुक्रवार सुबह ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की मानें तो आइसक्रीम बेचकर पूरन अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इधर, अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. तीनों घायलों में घोरपरास निवासी मुन्ना राणा, सारवां थाना क्षेत्र के भंडारो निवासी अजय वर्मा व रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया निवासी गगन कुमार शर्मा को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है