फैशन वाले भोले बाबा को लेकर पहुंचे कोलकाता के कांवरिये

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कोनागर बम हुगली के कांवरियों का जत्था फैशन वाले भोले बाबा की प्रतिमा रखे आकर्षक कांवर लेकर झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचा. इस जत्थे में कुल 20 कांवरिये हैं, जो रास्ते भर बदल-बदल कर कांवर में कंधा लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:01 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : कांवरिया पथ पर भांति-भांति के कांवर लेकर आ रहे श्रद्धालु नजर आते हैं. इसी क्रम में गुरुवार दोपहर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कोनागर बम हुगली के कांवरियों का जत्था फैशन वाले भोले बाबा की प्रतिमा रखे आकर्षक कांवर लेकर झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचा. इस जत्थे में कुल 20 कांवरिये हैं, जो रास्ते भर बदल-बदल कर कांवर में कंधा लगा रहे हैं. कोनागर बम, हुगली के सदस्य रवि राय ने कहा कि 21 जुलाई की शाम करीब सात बजे उनलोगों ने सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर यात्रा प्रारंभ की. 25 जनवरी की दोपहर करीब 1:00 बजे झारखंड की सीमा दुम्मा में प्रवेश कर गये. इस कांवर का वजन करीब 200 किलो है. वे लोग करीब 10 साल से कांवर यात्रा में आ रहे हैं. हर साल का थीम बदल कर कांवर लाते हैं. इस साल कांवर में फैशन वाले भोले बाबा की प्रतिमा स्थापित किये हैं, जिन्हें गोगल्स भी पहनाया है. इसके साथ सभी एक ड्रेस में दिखे व सभी सदस्यों ने भी गोगल्स लगा रखा था. दुम्मा पहुंचते ही वे खुशी से झूम उठे. इन कांवरियों ने पहले झारखंड व बिहार प्रवेश द्वार के पास कांवर रखकर फोटो और सेल्फी ली. इसके बाद देवघर प्रशासनिक मंच में चल रहे भजन कार्यक्रम में वे लोग खूब थिरके. हाइलाट्स – शिव की प्रतिमा लगे 200 किलो कांवर लेकर कोनागर बम, हुगली का जत्था पहुंचा देवघर -21 की शाम में सुल्तानगंज से उठाये हैं गंगाजल, जत्थे में हैं 20 सदस्य -एक बार में पांच से सात लोग मिलकर उठाते हैं प्रतिमा लगे कांवर को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version