हिंडोलावरण के पास बनाया जायेगा देवघर का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज

एनएचएआइ द्वारा देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन में हिंडोलावरण के पास जिले का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज (आरओबी ) बनाया जायेगा. हिंडोलावरण के पास देवघर-दुमका व हंसडीहा रेल लाइन के ऊपर 1.50 किमी लंबा ब्रिज बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2024 9:46 AM

देवघर: एनएचएआइ द्वारा देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन में हिंडोलावरण के पास जिले का सबसे लंबा रेल ओवरब्रिज (आरओबी ) बनाया जायेगा. हिंडोलावरण के पास देवघर-दुमका व हंसडीहा रेल लाइन के ऊपर 1.50 किमी लंबा ब्रिज बनाया जायेगा. यह आरओबी भी फोरलेन होगा. आरओबी के लिए स्वायल टेस्टिंग का काम शुरू हो चुका है. यह आरओबी देवघर-दुमका रेल लाइन के तपोवन जाने वाली रेलवे क्रॉसिंग से लेकर दुमका रोड स्थित मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन के रेलवे क्रॉसिंग को जोड़ते हुए तैयार किया जायेगा.

मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही आरओबी का काम चालू

आरओबी बन जाने के बाद कर्णकोल से आने वाली गाड़ियां सीधे बासुकिनाथ की ओर निकल जायेगी, जबकि चौपा मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियां भी इस आरओबी के जरिये बासुकिनाथ की ओर निकल जायेगी. रेलवे क्रॉसिंग में जाम से मुक्त मिल जायेगी. एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता पीआर पांडेय ने बताया कि, एनएचएआइ इस आरओबी का डिजाइन तैयार किया जा रहा है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को डिजाइन व प्राक्कलन भेजा जायेगा. मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही आरओबी का काम चालू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version