मजदूरों की समस्याओं का निदान नहीं तो आंदोलन : पूर्व स्पीकर

चिरता क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई मीटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:27 PM

चितरा. क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व स्पीकर अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि यहां सभी कैजुअल मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. जिससे विभिन्न गांवों से आने वाले मजदूर कोलियरी कोल डंप आने के बाद काम के अभाव के कारण लौट जाते हैं. इससे मजदूरों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा कम कोयला का ऑफर भेजा जाता है. जिससे कम ट्रक कोयला लोडिंग के लिए पहुंचते हैं. साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन से ज्यादा कोयला ऑफर दिए जाने की मांग की गयी. कहा कि अगर जल्द कोयला ऑफर नहीं बढ़ाया जाता है और सभी कैजुअल मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि कोयला ऑफर बढ़ाया जायेगा. मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक ओपी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के अलावा युगल किशोर राय, प्रकाश यादव, पिंटू पाल, काजल अडडी, जुगनू यादव, कृष्णा सिंह, रवि सिंह, मदन सिंह, संतलाल रजक मौजूद थे. —————- पूर्व स्पीकर ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version